पटना, अगस्त 7 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेता भारत को विश्व गुरु बनाने का दावा करेंगे। वहीं, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने का दावा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को 50 फीसदी ट्रंप टैरिफ पर जवाब देना चाहिए। इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत पर भारी टैरिफ लगा दिया है और नरेंद्र मोदी सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने ...