अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के उर्दू विभाग में सोमवार को सर सैयद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर सैयद अहमद खाँ की शैक्षिक और सामाजिक सुधारों पर आधारित विरासत को याद किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. तारिक छतारी ने सर सैयद की ईमानदारी, दूरदृष्टि और संघर्षशीलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर सैयद के साहित्यिक योगदान और अलीगढ़ आंदोलन के शुरुआती सहयोगियों के बौद्धिक कार्यों का उल्लेख किया। अध्यक्षीय संबोधन में कला संकाय के डीन प्रो. टीएन सतीसन ने कहा कि सर सैयद की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि उन्होंने शिक्षा के माध्यम से लोगों को एकजुट किया। उन्होंने 1857 के बाद के निराशाजनक दौर में ज्ञान का दीप जलाया और राष्ट्र को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। स्वागत भाषण में उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. कमरुल हूदा फरीदी ने कहा कि सर सैयद आं...