वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में 'विरासत भारतीय ज्ञान परंपरा विषयक पुस्तक का विमोचन रविवार को हुआ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा भारत एक भूखंड नहीं, बल्कि एक दर्शन, दृष्टि और विचार है। आज सम्पूर्ण विश्व आतंकवाद के विस्फोट के मुहाने पर खड़ा है। ऐसे में हमारी विरासत से निकले वेद मंत्रों जिसमें क्रतवो यंतु विश्वत: की बात कही गई है, के मार्ग का अनुसरण करना ही सबके लिए कल्याणकारी होगा। मुख्य वक्ता प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा श्रुति, स्मृति और अनुभूति पर आधारित है। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आय...