नई दिल्ली, फरवरी 28 -- - भारत यात्रा पर आई ईयू अध्यक्ष उर्सुला और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई बातचीत - वार्ता में यूरोपीय संघ के 22 आयुक्त और भारत के 20 मंत्रियों ने हिस्सा लिया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत यात्रा पर आई यूरोपीय संघ (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित बातचीत हुई। इस दौरान रक्षा, सुरक्षा, हरित तकनीकों समेत आठ क्षेत्रों में भारत-यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी को विस्तारित करने का संकल्प लिया गया। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ईयू के साथ भारत के सहयोग के आठ क्षेत्रों को चिह्नित करना चाहते हैं। इनमें पहला व्यापार और निवेश से जुड़ा है। इस संबंध में जल्द एक पारस्परिक लाभकारी मुक्त व्यापार और निवेश संरक्षण समझौते को ...