मुरादाबाद, जनवरी 20 -- भारत इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां उन्होंने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। मंगलवार को राकेश टिकैत ने ग्रामीण अंचल में संचालित विद्यालयों की भूमिका की सराहना की, कहा कि इस क्षेत्र में अधिकतर किसान परिवारों के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जो भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था, पठन-पाठन की स्थिति एवं विद्यालय की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यालय में स्थापित कंप्यूटर लैब का विधिवत उद्घाटन किया गया| छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया।कार्यक्रम में उनके साथ डॉ. चंद्रपाल जिला अध्यक्ष अमरोहा मनोज चौधरी मंडल अध्यक्ष, अभिराज सिंह चहल युवा नेता, ...