नई दिल्ली, जून 21 -- भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया था। इस खबर ने सिर्फ क्रिकेट जगत में बल्कि उनके फैंस को हैरान कर दिया था। अब हाल में लंदन में उनके सन्यास के बाद पहली टेस्ट सीरीज खेली जानी है। खास बात ये है कि इस समय विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ लंदन में ही हैं। क्रिकेट स्टेडियम से थोड़ी दूरी पर ही। लंदन में ही हैं विराट और अनुष्का टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं। क्रिकेटर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी इस सीरीज के दौरान लंदन में ही रहेंगे। लेकिन दोनों लाइमलाइट और क्रिकेट से दूरी बनाते हुए परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे।लंदन में हुए शिफ्ट? कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि विर...