नई दिल्ली, जनवरी 8 -- टोयोटा इंडिया (Toyota India) भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी मौजूदगी और मजबूत करने जा रही है। इसी क्रम में कंपनी 19 जनवरी, 2026 को अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी (Toyota Urban Cruiser EV) को लॉन्च करने वाली है। यह कार असल में मारुति की आने वाली e Vitara का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन होगी। लॉन्च के बाद अर्बन क्रूजर ईवी का मुकाबला सीधे हुंडई क्रेटा ईवी, महिंद्रा BE 6 और VinFast VF 6 जैसी मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV से होगा। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।मिल सकता है 543 किमी रेंज बैटरी और मोटर ऑप्शन की बात करें तो अर्बन क्रूजर ईवी में वही सेटअप मिलने की उम्मीद है जो Maruti e Vitara में दिया जाएगा। इसमें 49kWh बैटरी के साथ 144bhp मोटर और 61kWh बैटरी के साथ 174bhp मोटर का ऑप्शन मिल सकता है। फिलहाल सिंगल ...