नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनिश्चितताओं के इस दौर में भी भारत-आसियान की समग्र रणनीतिक भागीदारी में सतत प्रगति हुई है। हमारी ये मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का सशक्त आधार बनकर उभरी है। प्रधानमंत्री ने रविवार को क्वालालंपुर में 22वें आसियान शिखर सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए ये बात कही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आसियान परिवार के साथ एक बार फिर जुड़ने पर उन्हें खुशी हुई है। साथ ही उन्होंने तिमोर लास्ते के आसियान में शामिल होने का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और आसियान विश्व की लगभग एक चौथाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम सिर्फ भौगोलिक क्षेत्र ही साझा नहीं करते बल्कि गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझे मूल्यों की डोर से भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा क...