मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह उमंग और सांस्कृतिक वातावरण के बीच मनाया गया। इस विशेष अवसर पर डॉ. रविश आलम डॉ. अकरम अली और नवाज़िश आलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथियों का कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया। छात्रों ने रंगारंग नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. रविश आलम ने कहा कि गुरु जीवन का मार्गदर्शक होता है। डॉ. अकरम अली और नवाज़िश आलम ने भी छात्रों को मेहनत अनुशा...