फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- पलवल। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का नारा है वोकल फॉर लोकल। वर्ष 2047 तक भारत देश पूरी तरह आत्मनिर्भर बनेगा और विश्व की तीसरी महाशक्ति के रूप में विकसित होगा। यह वक्तव्य हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामविलास शर्मा ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग पलवल के विश्राम गृह के सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए प्रेस संवाददाताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के लाल किला की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराकर पांच साल का एजेंडा देशवासियों के समक्ष रखा। इसमें आत्मनिर्भर भारत उनका प्रखर बिंदु था। पूर्व मंत्री श्री रामविलास शर्मा ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ओजस्...