देवघर, मई 10 -- मधुपुर। भारत द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की 22 अप्रैल को निर्मम हत्या को अंजाम दिया था। उसी को लेकर आपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकी संगठनों के कैंप पर मंगलवार देर रात हमला कर जमीनदोज कर दिया है। इसके बाद देशभर में खुशी की लहर देखी जा रही है। भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम की सभी वर्ग के लोग सराहना कर रहे हैं। देशवासियों को भारतीय सेना पर बेहद गर्व है। आइए जानते हैं मधुपुर के शिक्षाविदों व बुद्धिजीवियों की इस एयर स्ट्राइक पर उनकी जुबानी। आपरेशन सिंदूर महज एक देश के आतंकवाद और आतंकवादियों लिए नहीं, बल्कि विश्व के उन तमाम आतंकवादियों के लिए चेतावनी है कि हम नृशंस हत्या और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का जबाव ही नहीं देंगे बल्कि उसे समूल नष्ट कर देंगे। ...