नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत आ सकते हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान खुद इसके संकेत दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत पटरी पर है और वे इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार बात कर रहे हैं। ट्रंप ने इस दौरान एक बार फिर यह दावा किया कि भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत के सवालों पर डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, "बातचीत अच्छी चल रही है। उन्होंने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। वह मेरे दोस्त हैं, और हम बात करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इस पर विचार करेंगे, मैं जाऊंगा।" ट्रंप ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मै...