नई दिल्ली, फरवरी 17 -- अगर आप परफॉर्मेंस और लग्जरी के दीवाने हैं, तो ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस (Audi RS Q8 Performance) आपके लिए एक सपना सच होने जैसा है। कंपनी ने 2.49 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ इस सुपरफास्ट SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके सभी अलॉटेड यूनिट्स पहले ही अगले 6 महीनों के लिए बिक चुके हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर इस दमदार कार की खासियत क्या है? यह भी पढ़ें- 19 स्पीकर्स, 8 एयरबैग, 5.6 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार; आ गई ऑडी की ये गजब कारदमदार लुक और फीचर्स ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस (Audi RS Q8 Performance) को 8 स्टैंडर्ड और 9 एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसका डिजाइन पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव हो गया है। इसमें अब कंपनी ने नए बंपर्स और बड़े अलॉय व्हील्स लगा दिए हैं। इसके अलाव...