नई दिल्ली, मई 15 -- अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल का कहना है कि अभी तक की वार्ता सकारात्मक रही है। हमारी टीम आगे की वार्ता करने के लिए अमेरिका जा रही है। संभावना है कि जल्द ही भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर सहमति बनेगी। उधर, सरकार का मानना है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ दरों को 90 दिनों तक टालने की मयाद पूरी होने तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता हो जाएगी। भारत इन दिनों अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहा है।अप्रैल के पहले सप्ताह में अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत का पारस्परिक शुल्क लगाने का ऐलान किया था, लेकिन इसे लागू करने से पहले अमेरिका ने इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया। अब 90 दिन की अवधि नौ जुलाई को समाप्त हो रही ह...