नई दिल्ली, मई 29 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को अमेरिका की फेडरल ट्रेड कोर्ट ने असंवैधानिक करार देते हुए रोक लगा दी है। इस रोक के बाद भारत के लिहाज से कई अवसर एवं संभावनाएं दिखाई देती है। जानकार मानते हैं कि कोर्ट के इस आदेश के बाद ट्रंप प्रशासन का रुख नरम पड़ेगा। अगर कोर्ट का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होता है तो इससे भारतीय निर्यातकों को काफी लाभ होगा। दूसरे, अब ट्रंप सरकार चाहेगा कि भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जल्द अंतिम सहमति बने। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ(फियो) के अध्यक्ष एससी रल्हन कहते हैं कि मौजूदा समय में भारत के अधिकांश निर्यात पर अमेरिका 10 फीसदी बुनियादी शुल्क लागू लगा रहा है। जबकि 26 फीसदी टैरिफ लगाने संबंधी रोक से जुड़ी 90 दिन की अवधि भी 9 जुलाई को खत्म हो रही है। अभी तक अमेरिक...