नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) से जुड़ी वार्ता फिर से पटरी पर लौट रही है। मंगलवार को दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों ने दिल्ली में व्यापार समझौते से जुड़ी अगले दौर की बैठक को लेकर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि दोनों देश समझौते को लेकर जल्द छठे दौर की बैठक करने पर सहमत हुए हैं। भारत ने अमेरिका द्वारा भारी आयात शुल्क लगाने की मुद्दा भी उठाया है। अमेरिका की तरफ से दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक व्यापार प्रतिनिधि (मुख्य वार्ताकार) ब्रेंडन लिंच टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि भारत की तरफ से वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल मुख्य वार्ताकार के तौर पर बैठक में शामिल हुए। एक दिवसीय बैठक करीब सात घंटे तक चली, जिसमें अगले दौर की वार्ता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सूत्रों ...