शिशिर गुप्ता, सितम्बर 10 -- India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर सकारात्मक प्रगति के संकेत मिले हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने-अपने देशों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आने वाले हफ्तों में वार्ता को सफल नतीजे तक पहुंचाया जाए। ट्रंप के बयान के बाद संभावना है कि भारत का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह अमेरिका रवाना होगा। यह दल व्यापार बाधाओं पर चर्चा करेगा और ऐसा समझौता सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा जो दोनों देशों के लिए एक जैसी स्थिति पैदा करे। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। मैं अपने बहुत अच्छे मित्र पीएम मोदी से आने वाले हफ्तों में बात...