नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से अटकी ड्रेड डील पर पर जल्द ही बड़ा अपडेट मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों देशों में अगले 24 से 48 घंटे में छोटा व्यापार समझौता हो सकता है। वहीं 9 जुलाई द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भी भारत और अमेरिका में चर्चा शुरू होने की उम्मीद है। मिनी ट्रेड डील में औसत टैरिफ को 10 फीसदी के आसपास रखा जा सकता है। बता दें कि अमेरिका ने भारत समेत लगभग 2 दर्जन देशों पर टैरिफ लगाया था। इसके बाद अमेरिका ने 90 दिन की छूट दी थी जिसकी अवधि 9 जुलाई को खत्म हो रही है। सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों देशों की मिनी ट्रेड डील में भारत के कुछ लेबर इंटेंसिव प्रोडक्ट पर बात हो सकती है। इसके अलावा अमेरिका के कृषि उत्पादों जैसे कि ब्लूबेरी पर टैक्स कम करने को लेकर भी फैसला किय...