नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- अमेरिका के न्यू जर्सी के गवर्नर और डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता फिल मर्फी ने बुधवार को भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों और वीजा मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना की। मर्फी ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में 50% टैरिफ पर कोई व्यावहारिक समाधान निकलेगा, लेकिन संभव है कि इसमें तेल व्यापार से जुड़ा कोई मोलभाव भी शामिल हो।" पिछले महीने अमेरिका ने रूस से तेल आयात करने को लेकर भारत पर 25% दंडात्मक टैरिफ लगाया था। इस बीच, भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत की ऊर्जा सुरक्षा में अमेरिका की भूमिका बेहद अहम होगी। अमेरिका भारत का पांचवां सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता और दूसरा सबसे बड़ा एलएनजी सप्लायर है। फिल मर्फी इन दिनों अपनी पत्नी टैम...