नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Market Live Updates 17 Sep.: अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील की उम्मीदें बढ़ने के बाद शेयर बाजार रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ पड़ा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में खरीदारी हावी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 313.02 अंक की बढ़त के साथ 82,693.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 91.15 अंक के लाभ से 25,330.25 अंक पर ठहरा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं। बीते दिनों वाशिंगटन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। 10:15 AM Share Market Live Updates 17 Sep.: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर आगे की ओर भाग रहा है। सेंसेक्स दोहरे श...