नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से लंबित ट्रेड डील को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इससे भारतीय शेयर बाजार में तेजी आ सकती है और यह नए शिखर पर पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच यह समझौता इस महीने के अंत में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक के दौरान घोषित किया जा सकता है।क्या है डील की डिटेल? मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक डील के तहत भारत पर लगने वाले अमेरिकी टैरिफ को मौजूदा 50% से घटाकर 15-16% तक किया जा सकता है। यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को नई दिशा देगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका, चीन के साथ बढ़ते तनाव और उसके द्वारा रेयर-अर्थ एक्सपोर्ट्स पर सख्ती के चलते अब भारत के साथ एक वैकल्पिक सप्लाई चे...