देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। अंजलि होटल के सभागार में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा की संगठनात्मक बैठक की गई। बैठक में नेक्स्ट -जेनरेशन जीएसटी रीफॉर्म तथा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान देश के प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भरता के संकल्प से जोड़ने का माध्यम बनेगा। उन्होंने आगामी 14 अक्टूबर को सांसद मनीष जायसवाल, जमुआ विधायक मंजू देवी के आगमन की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की तैयारी में पूर्ण समर्पण से जुटने का आग्रह किया। जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्म...