प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित की गई। महानगर प्रभारी महेशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारत अब चिकित्सा, रक्षा जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन चुका है और देश के अंदर आत्मनिर्भरता की जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता को जोड़कर इसे जनांदोलन में बदलना होगा। अभियान के तहत वर्चुअल कार्यशालाएं 1 से 5 अक्तूबर, जिला स्तर पर प्रेस वार्ता 7 व 8 को, युवा व महिला सम्मेलन 16 से 30 को, प्रोफेशनल्स सम्मेलन और कॉलेजों में स्वदेशी सेमिनार 1 से 15 नवंबर आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की, संचालन अभियान के सह संयोजक विवेक गौड़ ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महापौर गणेश केसरवानी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...