नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- अफगानिस्तान के उद्योग मंत्री अल्लाहज नूरुद्दीन अजीजी की भारत यात्रा व्यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश में द्विपक्षीय जुड़ाव और सहयोग को मजबूत करने की दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार यह बातें कहीं। अजीजी ने 19 से 25 नवंबर तक एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत का दौरा किया। इस दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है। इससे दोनों देशों के लोगों को स्थायी लाभ होगा। अपनी यात्रा के दौरान अजीजी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों, कनेक्टिविटी और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान पर चर्चा की। अफगान मंत्री ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के सा...