नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने और ईरान से तेल खरीदने वाली कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने के बीच विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत बाजार में उपलब्ध विकल्पों एवं वैश्विक परिस्थितियों से निर्देशित होता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत सरकार अमेरिकी टैरिफ का अध्ययन कर रही है और सरकार ने इस बारे में पहले ही बयान जारी कर दिया है। फिलहाल, इसके अलावा अभी और कुछ नहीं कहना है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जैसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मज़बूत नागरिक संबंधों पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक स...