जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2025 का कर्टेन रेज़र कार्यक्रम गुरुवार को सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल), जमशेदपुर में आयोजित किया गया। यह आयोजन 6 से 9 दिसंबर को हरियाणा के पंचकूला में होने वाले 11वें आईआईएसएफ के पूर्वाभ्यास के रूप में आयोजित हुआ, जिसका थीम "विज्ञान से समृद्धि - आत्मनिर्भर भारत के लिए" तय किया गया है।कार्यक्रम की शुरुआत एनएमएल की 75 वर्ष की प्लेटिनम जुबिली डॉक्यूमेंट्री से हुई। निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने स्वागत संबोधन में संस्थान के धातुकर्म नवाचारों और राष्ट्रीय विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने "द वर्ल्ड ऑफ मटीरियल्स" विषय पर व्याख्यान देते हुए सामग्री विज्ञान की भूमिका और 'विकसित भारत @2047' में युव...