लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारतेन्दु नाट्य अकादमी की ओर से हिन्दी नाटक के जनक, आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रवर्तक एवं महान नाटककार बाबू भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की 175वीं जयंती मनायी गई। अकादमी की ओर से जयंती पर गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अकादमी के अमृत लाल नागर कक्ष (ब्लैक बॉक्स) में हुआ। अकादमी निदेशक बिपिन कुमार ने भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने भारतेन्दु की प्रासंगिकता और हिन्दी रंगमंच विषय पर अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय पूर्व कुलपति प्रो. अच्युतानंद मिश्र ने कहा कि भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का साहित्यिक योगदान आज भी हिन्दी रंगमंच और समाज को नई दृष्टि प्रदान करता है। कार्यक्रम की अध्यक...