लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ। नगर निगम लखनऊ ने भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड, अलीगंज सेक्टर एल में पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन शुरू किया है। इससे आसपास के इलाकों में खुले में कचरा फेंके जाने, दुर्गंध और गंदगी की समस्या काफी हद तक कम होगी। स्टेशन का उद्घाटन महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। इस ट्रांसफर स्टेशन से घरों और दुकानों से एकत्र कचरा सीधे आधुनिक कॉम्पैक्टर में डाला जाएगा, जिससे सड़कों पर कूड़े के ढेर नहीं लगेंगे। कचरा दबाकर बंद कंटेनरों में भरा जाएगा, जिससे मक्खी, मच्छर और बदबू से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही कचरा उठाने वाले वाहनों की आवाजाही भी व्यवस्थित होगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था पीपीपी मॉडल पर लागू की जा रही है। इससे डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सफाई और परिवहन एक ही सिस्टम से जुड़ जाएगा। नागरिकों को साफ गलियां, ...