बलिया, दिसम्बर 4 -- बलिया, संवाददाता। ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बुधवार की रात बलिया नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोक संगीत और पारम्परिक नृत्य आदि की कलाकरों ने प्रस्तुति किया। अधिकारियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद रामपुर उदयभान की वैष्णवी राय ने भजन की प्रस्तुति किया। बसंतपुर की प्रिया वर्मा ने लोक गायन और फिल्मी गाना प्रस्तुत किया। मैरीटार के सुधांशु पांडेय ने तबला वादन कर लोगों की ताली बटोरी। वजीरापुर दियर के गणेश यादव कथक नृत्य पेश किया स्टेप आर्ट अकादमी के बच्चों ने ग्रुप नृत्य कर मईया योशादा और मेरी मां के बराबर कोई नहीं गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा। तेनुहीं के कमलेश यादव ने लोकगीत बिरहा प्रस्तुत किया। सोबईबांध के...