नई दिल्ली, अगस्त 20 -- भारती सिंह का कहना है कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें पता ही नहीं था कि गुड टच और बैड टच क्या होता है। वह बस में जाती थीं तो दूधवाले होते थे। वो सब किसी न किसी बहाने उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश करते तो वह समझ नहीं पाती थीं। जब उन्हें समझ आया तो वह खींचकर कोहनी मारने लगीं। भारती ने बताया कि कई चीजों का पता उन्हें कपिल शर्मा की वजह से चला।नहीं समझ पाते थे कि छेड़छाड़ हुई भारती राज शमानी के पॉडकास्ट पर थीं। उनसे पूछा गया कि वह बता चुकी हैं कि उनको गलत तरह से छूने की कोशिश की गई थी। इस पर वह बोलीं, 'टीवी पर नहीं लेकिन शुरुआत में जब पैसे नहीं होते थे तो मैं कॉमेडी स्किट करवाने जाती थी। मुझे तब समझ नहीं आता था। तब बताया नहीं जाता था कि गुडटच या बैडटच क्या है... कोई हाथ रखे तो लगता था कि अंकल सहारा ले रहे हैं। मैं कॉलेज से...