नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- दीपिका कक्कड़ ने अपने कैंसर पर खुलकर बात की। उन्होंने भारती सिंह के पॉडकास्ट में कहा, "मेरा कैंसर सिर्फ ट्यूमर में था। जब पिछली बार हमने टेस्ट करवाए थे तो कैंसर के सेल्स बॉडी में कहीं पर भी डिटेक्ट नहीं हुए थे। ऐसे में डॉक्टर्स ने मेरे लिवर का 22% निकाल दिया तो ट्यूमर और कैंसर दोनों मेरी बॉडी से निकल गए। हालांकि, मैं थैरेपी ले रही हूं और टेस्ट भी करवा रही हूं ताकि नजर रख सकें कि कैंसर के सेल्स न वापस आएं।" भारती सिंह ने अपने पॉडकास्ट में पूछा, 'ये क्यों होता है? आपने कभी कोई नशा नहीं किया फिर कैसे हो गया?' दीपिका ने कहा, 'मेरे जो सर्जन हैं उन्होंने या मेरे फैमिली डॉक्टर ने सबने यही कहा है कि हम तुम्हारे केस में समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आपको कैंसर कैसे हुआ।' भारती दंग रह गईं। भारती बोलीं, 'कोई कारण नहीं था?' दीपिका ब...