नई दिल्ली, अगस्त 6 -- कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। भारती अक्सर अपने यूट्यूब पर फैंस को जिंदगी से जुड़ी जानकारी देती हैं। हाल में भारती ने अपने वीडियो में पॉपुलर लैबूबू डॉल को जला दिया। इसके पीछे भारती ने जो कारण बताया उससे सभी को हैरानी जरूर हुई होगी। लैबूबू डॉल हाल में अपनी बड़ी आंखों के लिए खबरों में बनी हुई है। आम लोगों के साथ सेलेब्रिटीज में भी इस डॉल के लिए क्रेज देखा गया है। लेकिन भारती अपने घर में इस डॉल को नहीं चाहती थी और उन्होंने इस आग के हवाले कर दिया।इसलिए जला दी लैबूबू डॉल अपने नए यूट्यूब व्लॉग में भारती ने बताया कि उन्होंने अपने तीन साल के बेटे गोला के लैबूबू डॉल को जला दिया, क्योंकि उन्हें शक था कि यह घर में नेगेटिव एनर्जी ला रहा है। भारती के मुताबिक, उनके...