नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के फैंस और परिवार के लिए खुशखबरी है। टीवी की लाफ्टरक्वीन भारती सिंह ने एक नन्हे मेहमान को जन्म दिया है। भारती सिंह के घर एक बेटे ने जन्म लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती और हर्ष के घर नन्हे मेहमान ने आज यानी 19 दिसंबर को जन्म लिया है। टीवी के सबसे पसंदीदा कपल के घर खुशी आने के बाद कपल उन्हें बधाई दे रहे हैं। भारती और हर्ष की तरफ से अभी बेटे के जन्म की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। हालांकि, आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारती सिंह को आज सुबह भारती और हर्ष को लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग करनी थी, लेकिन वॉटर बैग फटने की वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां पर भारती ने एक बेटे को जन्म दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...