नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह जल्द अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। हाल में उन्होंने आने वाली इस दूसरी गुडन्यूज के बारे में अपने फैंस को जानकारी दी थी। भारती अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी लगातार काम कर रही हैं। ऐसे में उनके खास दोस्तों ने उनके लिए एक बेबी शावर प्लान करते हुए उन्हें सरप्राइज पार्टी दे दी। भारती इस खूबसूरत सरप्राइज से बेहद खुश हुईं। भारती ने कहा कि वो इस सरप्राइज के बारे में नहीं जानती थीं।लाफ्टर शेफ 3 की टीम ने दिया सरप्राइज तेजस्वी प्रकाश, जन्नत जुबैर, जैस्मिन भसीन, अली गोनी और कृष्णा अभिषेक सहित पूरी लाफ्टर शेफ 3 फैमिली ने इस खास सरप्राइज की तैयारी की। बिना भारती को किसी तरह की भनक लगे, पूरी टीम ने सेट को सेलिब्रेशन जोन में बदल दिया। जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर इस बेबी शावर की कई तस्वीर...