नई दिल्ली, जुलाई 7 -- कुकिंग बेस्ड रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' हर हफ्ते लोगों की जिंदगियों में हंसी और स्वाद का तड़का लगाता है, लेकिन इस बार का एपिसोड कुछ अलग रहा। दरअसल, शो में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का जन्मदिन मनाया गया। इस जश्न में शो की पूरी टीम के साथ-साथ भारती सिंह का परिवार भी शामिल हुआ। पहली बार भारती सिंह की मम्मी, सास और ससुर रिएलिटी शो का हिस्सा बने जिसे देखकर भारती की आंखें नम हो गईं और चेहरे पर मुस्कान आ गई।कैसी हुई एपिसोड की शुरुआत? एपिसोड की शुरुआत में शेफ हरपाल सिंह सोखी ने कंटेस्टेंट्स को आम पापड़ चाट और रोस्टेड आम पन्ना बनाने को कहा। इसके बाद भारती के इंडस्ट्री फ्रेंड्स जैसे कपिल शर्मा, जैस्मिन भसीन, चंदन प्रभाकर और कई अन्य ने वीडियो मैसेज के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सबसे इमोशनल पल तब आया, जब भारती की ...