नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Bharti Singh Pregnancy High Sugar: स्टार कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर मां बनने वाली हैं। इस बात का जिक्र खुद भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर करते हुए सेहत का हाल और टेंशन की वजह भी बताई है। भारती ने अपने फैंस को बताया कि फिलहाल उनकी सेहत ठीक नहीं है। उनके ब्लड शुगर लेवल्स जरूरत से ज्यादा बढ़ गए हैं। जिसके लिए उन्हें अपनी डॉक्टर से डांट भी पड़ी है। प्रेग्नेंट भारती सिंह ने बताया कि वो इस वजह से आजकल बहुत टेंशन में रहती हैं और नहीं चाहतीं कि उनकी हाई शुगर का असर उनकी कोख में पल रहे बच्चे पर पड़े। भारती ने बताया अपनी शुगर कंट्रोल करने के लिए वो बेहद स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रही हैं, बावजूद इसके उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है। अगर भारती की तरह आपके मन को भी यह सवाल अकसर परेशान करता है कि क्या कोख में पल रहे बच्चे पर मां की हा...