नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी टाइम एंजॉय कर रही हैं। अक्सर भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। ऐसी बीच अब भारती सिंह, देबीना बनर्जी और तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है वो वीडियो, जिसे देखने के बाद लोगों ने प्रेग्नेंट भारती को भी नहीं छोड़ा।टेबर पर सर्व किया गया केकड़ा दरअसल, वायरल वीडियो में भारती सिंह, देबिना बनर्जी और तेजस्वी प्रकाश लंच टेबल पर क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। लेकिन तीनों की टेबल पर केकड़े नजर आते हैं। जी हां, वो तीनों केकड़ा खाती नजर आ रही हैं। उनकी शानदार पार्टी चल रही थी। तीनों को टेबल पर बड़े-ब...