मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर। भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों एवं प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर वंदे मातरम् गीत की महत्ता पर परिचर्चा भी हुई। प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल, सचिव डॉ. ललित किशोर ने अपने विचार रखे। डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. सतीश चंद्र, डॉ. मिनी कुमारी, डॉ. अनामिका रानी, सरोज कुमार, हितेंद्र कुमार, शैलेंद्र मिश्र, मनोज कुमार, प्रवाल बेरा, रामजी यादव, संजय कुमार यादव, सतीश चंद्र मिश्रा, दीपक कुमार, कमलेश कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...