जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जमशेदपुर। राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान में 26 से 31 अगस्त तक आयोजित स्ट्रीट फूड फेस्टिवल एवं एसएचजी उत्पाद प्रदर्शनी में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए मानगो नगर निगम अंतर्गत भारती महिला समिति को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अप्रिशिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। साथ ही लातेहार की सितारा महिला समिति, गुमला की नारी शक्ति समिति और बुंडू की मां वैष्णवी समिति को प्रोत्साहन प्रमाणपत्र मिला। झारखंड टीम ने लगभग डेढ़ लाख की बिक्री की। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार समेत विभागीय अधिकारियों ने टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...