रांची, दिसम्बर 1 -- मांडर, प्रतिनिधि। भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, कंदरी में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की अध्यक्ष छवि सिन्हा, सचिव नितिन पराशर, शैक्षणिक सचिव डॉ दीपाली पराशर और महाविद्यालय की प्राचार्या निहारिका श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया गया। एड्स दिवस के मौके पर बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की और एड्स के बारे में जानकारी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राचार्या निहारिका श्रीवास्तव, उप-प्राचार्या अंजला गाड़ी, शिक्षक रश्मि तिर्की, गोपाल तिर्की, प्रतिमा कुजूर, सुषमा कुमारी, अफदाल अं...