रांची, सितम्बर 27 -- मांडर, प्रतिनिधि। विजयदशमी के शुभ अवसर पर, शनिवार को भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कंदरी मांडर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बीएड के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से सामाजिक संदेश दिया, जबकि नर्सिंग छात्रों का मनमोहक नृत्य और बंगाली नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि डॉ दीपाली पराशर ने दशहरा को 'विजय पर्व बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह आयोजन उल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...