हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान के शिक्षा विभाग की कार्यवाहक प्राचार्य भारती गुप्ता को शिक्षाशास्त्र विषय में शोध उपाधि प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विकास अग्रवाल ने कहा कि हमारा संस्थान कार्यरत शिक्षकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षकों को शोध कार्य के लिए प्रोत्साहन देता है। दूसरे पदाधिकारी डॉ विपिन गुप्ता ने कहा कि भारती गुप्ता की यह उपलब्धि संस्थान की उपलब्धि है। पदाधिकारी दीपक बाबू ने कहा कि शोध कार्य कर संस्थान को गरिमा प्रदान कर रहे हैं। निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में शोध अनिवार्य अंग है। व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ साथ शैक्षिक क्षेत्र में प्रगति का आयाम है। इस दौरान डॉ मंजु, डॉ मिथलेश भास्कर, डॉ संजीव भारद्वाज, मंगलसैन गुप्ता, विनीता शर्मा, लोकेश कु...