बरेली, नवम्बर 7 -- ‎बरेली। भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स स्टेडियम विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। हॉकी इंडिया के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में तीन मैच खेले गए। एक बालिकाओं का, एक बालकों का तथा एक सीनियर खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई। समारोह में प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने के लिए किया गया। हॉकी एसोसिएशन के सचिव मो. वसीम खान, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा समेत अन्य लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...