जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) ने भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह और प्रदर्शनी मैच आयोजित किए। यह आयोजन भारतीय हॉकी की गौरवशाली यात्रा और समृद्ध विरासत को नमन करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर दो रोमांचक प्रदर्शनी मैच खेले गए। पहले मुकाबले में एनटीएचए ब्लू और एनटीएचए येलो आमने-सामने हुए। कड़े संघर्ष के बाद एनटीएचए ब्लू ने 3-2 से जीत दर्ज की। खिलाड़ियों ने शानदार समन्वय, गति और तकनीकी कौशल दिखाया। दूसरे मैच में एनटीएचए ग्रासरूट्स ए और एनटीएचए ग्रासरूट्स बी आमने-सामने हुए। युवा खिलाड़ियों के उत्साह ने सबका ध्यान खींचा। एनटीएचए ग्रासरूट्स बी ने 5-2 से जीत हासिल की। कार्यक्रम में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अतिथियों ने भारतीय हॉकी के सौ वर्षों की उपलब्धियों को याद किया, जिसमें भारत की ...