गाजीपुर, नवम्बर 8 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय हॉकी खेल के सौ वर्ष पूर्ण होने पर सैदपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम, करमपुर में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ सैदपुर रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि गांव के इस मैदान ने देश को ओलंपिक मेडलिस्ट और डिप्टी एसपी जैसे खिलाड़ी दिए हैं। सीओ ने बच्चों को नई हॉकी स्टिक्स भेंट कर प्रेरित भी किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पवन राजभर और एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता भीम यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्टेडियम संचालक अनिकेत सिंह ने कहा कि तेज बहादुर सिंह ने करमपुर जैसी ग्रामीण धरती पर खेल की जो संस्कृति स्थापित की, उसने भारत को ओलंपिक और एशियन स्तर के खिलाड़ी दिए। प्रतियोगिता में तीन रोमांचक मैच खेले गए जिसमें सीनियर वर्ग में एमबीएस टीम बी, जूनियर...