आगरा, नवम्बर 8 -- भारतीय हॉकी के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आगरा हॉकी मास्टर्स और सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में एक मैत्री हॉकी मैच एकलव्य स्टेडियम में आयोजित किया गया। सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी और आर्मी इलेवन के बीच हुए मुकाबले में खिलाड़ियों के खेल कौशल, अनुशासन और कलात्मकता ने दर्शकों को आकर्षित किया। मैच की शुरुआत में आर्मी इलेवन ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर कप्तान सुबेदार राजवीर सिंह के गोल से बढ़त ली। इसके जवाब में अजय सिंह राजपूत ने धर्मेंद्र बघेल के पास पर गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। अंतिम क्वार्टर में आर्मी इलेवन के पप्पू चौहान ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे किया, लेकिन अंतिम मिनटों में धर्मेंद्र बघेल ने गोल कर मैच को 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया। निर्णय शूटआउट से हुआ, जिसमें सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने तीन गोल कर 5-2 से जीत दर्ज की...