तेहरान, जून 21 -- ईरान और इजरायल में जारी संघर्ष के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया है। अब इस अभियान के तहत नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी निकाला जाएगा। यह जानकारी तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने दी है। भारतीय दूतावास ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर, ईरान में भारतीय दूतावास की निकासी प्रक्रिया में नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा।" इससे पहले शनिवार को भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि अब तक 517 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से एक विशेष विमान 21 जून की सुबह 3:00 बजे नई दिल्ली पहुंचा, जिसमें ईरान से निकाले गए भ...