सोनभद्र, नवम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय सोनभद्र ने भारतीय हाकी की 100वीं वर्षगांठ पर राबर्ट्सगंज के विशिष्ट स्टेडियम तियरा में खेल उत्सव का आयोजन किया। इस दौरान बालक बालिकाओं की हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच बालक वर्ग में खेला गया जिसमें दिग्विजय एकादश बनाम स्वदीप एकादश के मध्य खेला जिसमें दिग्विजय एकादश ने 2-0 से अविनाश द्वारा गोद दाग कर दिग्विजय एकादश विजेता रहा। इसी तरह दुसरा मैच बालिका वर्ग में खेला गया। इसमें आर्दश इण्टर कालेज बनाम तियरा स्टेडियम के मध्य खेला गया। तियरा स्टेडियम ने 2-0 ने आर्दश इण्टर कालेज को हरा कर विजेता रही। प्रतियोगिता के बाद विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार सोनकर, विशिष्ट अतिथि शमशाद अहमद, असरार...