सीवान, नवम्बर 9 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के तरवारा मोड़ स्थित बिजली कंपनी के प्रमंडलीय कार्यालय में शुक्रवार को वंदे मातरम् के 150वें वर्ष पर सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई। परिसर देशभक्ति के भाव से गूंज उठा। कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा है, जिसने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रज्वलित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने इस ऐतिहासिक क्षण पर एकता, सम्मान व देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार, आईट...