कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक व बैंक आफ बड़ौदा सिराथू की शाखा का विजिट कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजना अन्तर्गत आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया। एसबीआई सिराथू के निरीक्षण के दौरान ऋण अधिकारी मानवेन्द्र सिंह तथा शाखा प्रबन्धक सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि उनके बैंक में योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 83 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से चार आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया तथा छह आवेदकों को स्वीकृति के उपरान्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। 73 आवेदन पत्र बैंक शाखा में लम्बित है। समीक्षा के दौरान बुक बाइंडिंग राजकुमार त्रिपाठी, साइबर कैफे अनुपम भाई पटेल तथा ब्लड कलेक्शन के लिए हेम चन्द्र पटेल आवेदक बैंक ...